आईपीएल में आरसीबी के कप्तान और स्टार बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस अपनी टीम साउथ अफ्रीका के लिए एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते है। फाफ ने कुछ वर्ष पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिए किंतु वह अभी भी वनडे और टी 20 क्रिकेट में है।
हालांकि उन्होंने पीछले काफी समय से साउथ अफ्रीका के लिए नही खेला है। ऐसे में यह संभावना हो सकती है की वह इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्वकप में टीम का हिस्सा बन जाए। उन्होंने आईपीएल में भी अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और इनकी कप्तानी में टीम ने तीसरे स्थान पर सीजन खत्म किया।
इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने फाफ डू प्लेसिस के खेलने और न खेलने पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा की साउथ अफ्रीका के लिए यह एक मुश्किल फैसला होगा की वह 37 वर्षीय फाफ डु प्लेसिस को विश्वकप के लिए अपनी टीम में शामिल करेंगे या नही।
उन्होंने कहा की “फाफ डू प्लेसिस जो की दुनिया की दूसरी लीग में भाग ले रहे है अपने देश की टीम के लिए कितना समय निकाल पाते है। साउथ अफ्रीका का मैनेजमेंट सीधे ही उन्हें विश्वकप की टीम में शामिल कर लेगी या उन्हें पहले कुछ मुकाबले टीम के साथ खिलाएंगे। फाफ में योग्यता है लेकिन यह फैसला अब साउथ अफ्रीका मैनेजमेंट के हाथो में है।”