भारत व दक्षिण अफ्रीका की चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे व निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऐसी घटना हुई जो सभी क्रिकेट जगत मे एक चर्चा का विषय बन चुकी है।
दरसल मैच के तीसरे दिन जब साउथ अफ्रीकन टीम अपनी दुसरी पारी खेलने मैदान मे उतरी, तो मैच कें 21वे ओवर मे भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीकन कप्तान डीन अल्गेर को अपने ओवर की पहली बॉल डाली जो उनके पैड पर जा लगी।
इस पर रविचंद्रन अश्विन के द्वारा अपील करने पर ओन फ़ील्ड अम्पायर ने इस फैसले को गेंदबाज़ के पक्ष मे देते हुए आउट करार दिया। यह फैसला बिल्कुल सही प्रतित हो रहा था।इसके बाद डीन अल्गेर द्वारा इस फैसले को रिव्यू करने पर तीसरे अम्पायर ने ये फैसला साउथ अफ्रीकन खेमे के पक्ष मे दिया।
इस पर भरतीय टीम के साथ-साथ खुद ऑन फ़ील्ड अम्पायरस व साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज भी हैरान हो गए। भरतीय टीम के खिलाडी व खुद कप्तान विराट कोहली भी इस फैसले से बहुत नाखुश हुए और अपना गुस्सा मैदान मे दिखाने लगे। यह विवाद पुरे क्रिकेट जगत मे एक चर्चा का विषय बन गया।
इस पर पुर्व पकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने कहा की “मैने भी इस बॉल को ध्यान से देखा और इसका अवलोकन किया और मुझे ये बॉल विकेट को मिस्स करति हुई नही लगी। मेरे हिस्साब से ये एकदम साफ आउट था।”
Saeed Ajmal "I've watched the Dean Elgar review a few times today. There is no way that the ball was going over the stumps. The ball hit him on the knee-roll and he was out" #SAvsIND #Cricket
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) January 13, 2022
इस के बाद तीसरे दिन के अन्त तक साउथ अफ्रीका ने इस मैच मे अपनी पकड मजबुत कर ली। साउथ अफ्रीका को इस निर्णायक मैच को जीतने के लिये सिर्फ 111 रनो की जरुरत थी जबकी भारत को 8 विकेट की। भारत चौथे दिन सिर्फ 1 विकेट ले पायी और साउथ अफ्रीका ने भारत को इस निर्णायक टेस्ट मैच मे 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया।