इंग्लैंड में भारत और लीसेस्टरशायर 11 के बीच खेले जा रहे 4 दिवसीय वार्मअप मैच में एक नया युवा तेज गेंदबाज अपनी प्रतिभा से सभी क्रिकेट प्रेमियों और पंडितों को काफी हैरान कर रहा है। रोमन वॉकर नामक यह मध्यम तेज गति का गेंदबाज इस वार्मअप मैच में भारत के बल्लेबाजों पर जम कर बरसा और 11 ओवर में मात्र 24 रन दे कर 5 विकेट भी चटकाए।
इन विकेटों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, रविन्द्र जडेजा एवं शार्दुल ठाकुर जैसे बल्लेबाज शामिल थे। भारतीय टीम ने लीसेस्टरशायर 11 के खिलाफ 8 विकेट खो कर अब तक 246 रन बनाए हैं।
श्रीकर भरत और मोहम्मद शमी फ़िलहाल क्रीज पर मौजूद हैं और अब सारी जिम्मेदारी इन दोनों के ही कन्धों पर ही है। रोमन वॉकर के बारे में बात करें तो यह 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज एक वेल्श क्रिकेटर है।
जो कि इंग्लैंड के लिए लिस्ट ए क्रिकेट और अंडर 19 क्रिकेट भी खेल चुका है और अपनी प्रतिभा से सभी को आकर्षित करने के काम किया गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों के सामने अच्छे अच्छे गेंदबाज परेशानी में पड़ जाते हैं।
लेकिन जिस तरह से इस युवा गेंदबाज ने इन दोनों का सामना कर इन्हें पवेलियन भेजने का काम किया है वह वाकई में काफी काबिले तारीफ है। एक बात तो तय है कि रोमन वॉकर का भविष्य क्रिकेट की दुनिया में काफी ज्यादा उज्जवल है और इंग्लैंड क्रिकेट टीम में यह गेंदबाज आगे चल कर बहुत बड़ा योगदान देने वाला है।