भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑल राउंडर में से एक हार्दिक पांड्या एक लंबे समय के बाद इंजरी से वापसी की है और इसके बाद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे है। हार्दिक पांड्या ने इंजरी से रिकवर होने के बाद गुजरात टाइटंस की कमान संभाली और उन्हें अपने पहले सीजन में खिताब जीताया।
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में सराहनीय प्रदर्शन किया और फाइनल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए राजस्थान रॉयल्स के तीन विकेट झटके। उन्होंने अपनी यही फॉर्म भारत के लिए जारी रखीं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीता।
उनके इस शानदार वापसी के बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ दौरे में भारतीय टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। इस सीरीज में 2 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे जिसका पहला मुकाबला 26 जून और दूसरा मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा। इस सीरीज की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी और हार्दिक के कोच किरण मोरे ने उनसे जुड़ी एक रोचक बात बताई।
मोरे ने बताया की हार्दिक पांड्या पहले लेग स्पिन गेंदबाजी करते थे और उनकी गेंदबाजी को खिलाड़ी नहीं खेल पाते थे। उन्होंने कहा की “बड़ौदा में मेरी अकादमी में वह एक लेग स्पिन बल्लेबाज के तौर पर आए थे। उनकी गेंदबाजी को नेट्स में खेलना काफी मुश्किल था और वह सबको हैरान कर रहे थे। सबके दिमाग में यह सवाल था की यह 135 से 140 की गति में गेंदबाजी करने वाला है कौन। वह तेज और तेज गेंदबाजी करना चाहते थे।”