भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हाल ही में एक भारतीय न्यूज चैनल इंडिया टीवी के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने अपने शो के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनकी बुराई की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस जर्नलिस्ट समीप राजगुरु द्वारा ऐसा कहने पर उन्हे लताड़ रहे है।
दरअसल कप्तान रोहित शर्मा को आईपीएल और उससे पहले लागतार क्रिकेट खेलने के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज में आराम दिया गया था। इस दौरान रोहित के अलावा भी बहुत से प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया। लेकिन रोहित शर्मा टीम के बहुत से प्रमुख खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना नही हुए थे।
इस पर समीप राजगुरु ने उन पर ऊंगली खड़ी करते हुए कहा की वह भगोड़े है और कप्तान के रूप में अपनी भूमिका को गंभीरता से नहीं ले रहे। उन्होंने कहा की “रोहित शर्मा कहा है? छुट्टियां मना रहे है। क्या वह चोटिल हो गए है? अगर वह क्रिकेटर है तो उन्हे क्रिकेट खेलना चाहिए लेकिन वह मौज उड़ा रहें है।”
इसके बाद उन्होंने कहा की “रोहित शर्मा भगोड़े है। वह क्रिकेट खेलना ही नही चाहते और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाजों का सामना करने की उनमें हिम्मत नही हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो आए और खेले।” कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऐसा कहने पर फैंस काफी गुस्सा हुए और सोशल मीडिया पर उनके द्वारा ऐसा कहने पर उन्हे लताड़ा।
This do-kaudi-ka journalist samip rajguru working for a national tv channel is openly insulting, harassing and body shaming the captain of our Indian cricket team by referring him with disgusting words. Is that how journalism in our country works .@IndiaTVHindi#RohitSharma pic.twitter.com/YBhF0vg2mv
— ठाkur✌️ (@EngineerHu_Bc) June 22, 2022
