पाकिस्तान के युवा, तेज और काबिल गेंदबाज नसीम शाह ने हाल ही में खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बात करते हुए कहा है कि इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की परेशानियों और सुविधाओं का अच्छे से ध्यान रखा जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नसीम शाह ग्लुसेस्टरशायर की टीम में शामिल हैं और जब उन्होंने इंग्लैंड जा कर वहां के खिलाड़ियों के लिए किये गए इंतजाम देखे तो वह बिल्कुल आश्चर्यचकित रह गए। चाहे प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड हो या बाक़ी जरुरी चीजें हों।
हर चीज का वहां विशेष ख्याल रखा जाता है। नसीम शाह ने यह भी कहा कि वहां खेलने वाले खिलाड़ी काफी किस्मत वाले हैं। नसीम शाह खुद पाकिस्तान के एक बैकवर्ड क्षेत्र से आते हैं जहाँ कई टैलेंटेड खिलाड़ी सुविधाओं के आभाव में क्रिकेट को अपना करियर बनाने में असफल रहते हैं।
नसीम शाह वैसे तो मात्र 19 वर्ष के ही हैं लेकिन काबिलियत उनके अंदर काफी ज्यादा मात्रा में है। वह पाकिस्तान के लिए भी खेल चुके हैं। 11 टेस्ट मैच में उन्होंने 26 विकेट अपने नाम दर्ज किया है और साबित किया है कि भविष्य में वह एक बेहद खतरनाक तेज गेंदबाज के रूप में नजर आएंगे।
जनवरी 2022 में ही नसीम शाह को ग्लूसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के द्वारा साइन किया गया है। हालांकि अभी कुछ समय पहले ही इसी टीम की ओर से खेलते हुए नसीम शाह को कंधे में चोट भी आई थी जिसके बाद उन्हें लगभग 30 दिनों तक आराम करना पड़ गया था।