इंग्लैंड क्रिकेट टीम अभी बदलाब के दौर मे है जहाँ खास कर के टेस्ट टीम मे पूरे तरीके से बदलाब चल रहा है। इस वक़्त बेन स्टोक्स को टीम का नया कप्तान बनाया गया है वही ब्रेंडन मैकुलम को नया कोच बनाया गया है। नए कप्तान और कोच के बाद टीम मे भी बदलाब दिख रहा है।
इस से पहले टीम की स्थिति इतनी अच्छी नही थी और एशेज मे काफी खराब प्रदर्शन के बाद ये निर्णय लिया गया था क्यूंकि इंग्लैंड की टेस्ट टीम न्यूजीलैंड के सीरीज से पहले बिल्कुल भी टच मे नही थी और उनके खेलने का ढंग ही सही नही था। एशेज मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से एक तरफा हार गए थे
।
हालांकि अभी चल रहे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज मे इंग्लैंड की टीम कमाल के फॉर्म मे चल रही है। दूसरे टेस्ट मे तो उन्होंने एक अनोखा कारनामा करा है और 300 के करीब के लक्ष्य को मात्र 50 ओवर मे हासिल करके दिखा दिया वो भी चौथे पारी मे, जॉनी बैरस्टो इस मैच के हीरो थे जिन्होंने 92 गेंदों मे 132 रनो की पारी खेली थी।
Hu
उनका साथ टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने जम कर निभाया और 70 गेंदों मे 75 रन बनाए। वो टेस्ट मे ऐसे भी तेज़ बल्लेबाज़ी करने की लिए जाने जाते है और काफी समय से इंग्लैंड के टीम के लिए मैच जिताऊ पारिया खेलते आ रहे है। अभी उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, उन्होंने अब अपने टेस्ट कैरियर मे 100 छक्के मार चुके है और वही इसके साथ उनके नाम 100 विकेट भी है। वो ऐसा करने वाले पहले टेस्ट खिलाड़ी बने है।