पाकिस्तान के लिए कई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके शानदार खिलाड़ी अहमद शहजाद ने एक बड़ा बयान दे दिया है जिसमें उन्होंने अपने करियर के ग्राफ के नीचे जाने का जिम्मेदार कुछ पाकिस्तानी सीनियर क्रिकेटर्स के रवैय्ये को बताया है। आपको बता दें कि अहमद शहजाद ने 2019 से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
इससे पहले पाकिस्तान के लिए अहमद शहजाद ने 81 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने कुल 3614 रन बनाए हैं। इन रनों में 6 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच और टी20 मैच भी खेला है जिनमें उनका प्रदर्शन काफी काबिले तारीफ रहा है और कई बार उन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर टीम में अपना योगदान दिया है।
अहमद शहजाद ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा है कि जब विराट कोहली जैसे खिलाड़ी अपने बुरे दौर में थे और उन्हें अपने सीनियर खिलाड़ियों से सपोर्ट की जरूरत थी तब महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी काफी मदद की थी और कोहली पर भरोसा भी दिखाया था।
लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है। पाकिस्तान में कई सीनियर खिलाड़ियों से यह देखा नहीं जाता कि कोई खिलाड़ी इतना काबिल है और वो उन्हें सपोर्ट करना तो दूर बल्कि जूनियर्स को वाजिब मौका देना भी उचित नहीं समझते हैं और अपने ही टैलेंटेड बन्दों से इन्हें जलन होती है।
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह काफी बदनसीबी की बात है। अहमद शहजाद आजकल काफी ज्यादा पसीना बहा रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अपनी टीम में वापसी करने का मौका मिलेगा।