ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड की चल रही द अशेज टेस्ट सीरीज के 5वे व अन्तिम टेस्ट का कल पहला दिंन था। इंग्लैंड ने टोस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। डैविड वार्नर व कप्तान स्टीव स्मिथ अपना खाता भी नही खोल पाये, जबकि उस्मान ख्वाजा सिर्फ 6 रन ही बना पाये।
लेकिन मार्नस लबुस्चैन्ज, ट्रैविस हैड व कैमरन ग्रीन की पारियो ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैच मे सम्भाला। मार्नस ने 44 रनो की जबकि हैड व कैमरन ने क्रमशः 101 और 74 रनो की महत्वपूर्ण पारिया खेली।
इस दौरान मार्नस के साथ उनकी पारी के दौरान मैच मे एक मजाकिया घटना हुई। इस घटना को देखकर कमेंट्रेटर के साथ साथ खुद उनके टीम मेट भी अपनी हंसी नही रोक पाये।
दरसल मैच के 23 वे ओवर मे स्टुअर्ट बोर्ड को मार्नस लबुस्चैन्ज ने अपना विकेट बहुत ही मजाकिया तरह से आउट कर दिया। बोर्ड ने मार्नस को एक मिडल स्टंप बाल डाली जिसपर मार्नस बडा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन शॉट खेलने के चक्कर मे वह खुद पिच पर गिर गए और बॉल विकेट को लग गयी जिसके कारण वह आउट हो गये।
One of the weirdest dismissals we’ve ever seen! 😱#Ashes pic.twitter.com/8Qp5rKprn8
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 14, 2022
इस तरह आउट होने पर उनकी टीम के कप्तान पट कमिंस व वाइस कप्तान स्टीव स्मिथ डगआउट मे हँसते हुए नज़र आये। साथ ही कमेंट्रेटरस भी इस विकेट को देख कर आश्चर्य मे पड गये की वह कैसे आउट हुए है। सोशल मीडिया पर इस विकेट के बारे मे चारो तरफ लोग कमेंट करते दीखे। खुद मार्नस ने मैच के बाद अपने इस विकेट के बारे मे पोस्ट करते हुए खुदको ही ट्रोल किया।