भारत और लीसेस्टरशायर 11 के बीच इंग्लैंड में 4 दिवसीय वार्मअप गेम खेला जा रहा है। इस मैच में एक हैरान कर देने वाला दृश्य दिखाई दिया जो कि फैन्स को शायद ही देखने को मिलता है। चेतेश्वर पुजारा इस मैच में भारत और लीसेस्टरशायर 11 दोनों ही टीमों की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आये।
इस मैच के दूसरे दिन जहां चेतेश्वर पुजारा लीसेस्टरशायर 11 की ओर से बल्लेबाज़ी करते देखे गए तो वहीं इस मैच के तीसरे दिन वह भारतीय टीम के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आये।
टीम मैनेजमेंट को लगा कि चेतेश्वर पुजारा को और समय देनी चाहिए अपनी बल्लेबाज़ी में इसलिए उन्हें दोनों ही टीमों के लिए बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया गया। इस चार दिवसीय मैच में भारत के लिए नेट बॉलर की भूमिका निभाने वाले गेंदबाज नवदीप सैनी, कमलेश नागरकोटी और आर साई किशोर भी लीसेस्टरशायर 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए।
इस वार्मअप मैच के तीन दिन पूरे हो चुके हैं और अब केवल एक दिन का ही खेल बचा हुआ है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे जिसके जवाब में लीसेस्टरशायर 11 की टीम ने 244 रन बना डाले। दूसरी पारी में भारतीय टीम 364 रन बना चुकी है और अब सम्भवतः चौथे दिन भारतीय टीम लीसेस्टरशायर 11 को बल्लेबाज़ी करने का मौका देना चाहेगी।
यह वार्मअप मैच भारतीय खिलाड़ियों के काफी काम आने वाला है क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी और उस समय मिलती जुलती पिच पर की गयी प्रैक्टिस इस टीम के काफी काम आ सकती है।