1 जुलाई से इंडिया और इंग्लैंड के बीच बचा हुआ 5वां टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। भारतीय टीम इस टेस्ट मैच और उसके बाद होने वाले एकदिवसीय सीरीज और टी20 सीरीज के लिए अभी से ही पूरी तैयारी में जुटी हुई थी कि एक बुरी खबर आ गयी।
भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसकी वजह से अब उनका इस पांचवे टेस्ट मैच में खेल पाना काफी मुश्किल लग रहा है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत का नेतृत्व अब कौन सा खिलाड़ी करता हुआ नजर आएगा।
क्या वो ऋषभ पन्त होंगे या फिर जसप्रीत बुमराह को इस टेस्ट मैच में भारत का कप्तान बनाया जाएगा। या फिर हम इन दोनों की जगह विराट कोहली को फैन्स एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए देखेंगे। यह सवाल भारतीय क्रिकेट फैंस को अब अंदर ही अंदर परेशान किये जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल भी इस टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं वरना वह भी कप्तानी के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते थे। देखना होगा कि बीसीसीआई इस सवाल का हल किसके रूप में निकालती है।
कल जसप्रीत बुमराह के नाम की भी बहुत चर्चा की जा रही थी सोशल मीडिया पर और सम्भावना है कि वह भी हमें कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि विराट कोहली ऑफ़ पेपर एक लीडर की भूमिका इस टेस्ट मैच में निभाते हुए दिखेंगे यह बात तो जग जाहिर है।