क्रिकेट खबर

गायकवाड़ को ओपनिंग के लिए भेज कर रिस्क नहीं ले सकता था”, आयरलैंड के खिलाफ इस वजह से ऋतुराज की जगह दीपक हूडा से ओपनिंग करवाई हार्दिक पांड्या ने

ऋतुराज गायकवाड़

कल आयरलैंड और भारत के बीच हुए पहले टी20 मैच के शुरू होने से पहले ही बारिश ने खेल का मजा ख़राब कर दिया और तमाम फैन्स व खिलाड़ियों को लंबे समय तक इन्तजार करने पर मजबूर कर दिया। बारिश की वजह से जो समय का नुकसान हुआ उसकी भरपाई करने के लिए इस मैच को 20 ओवर की जगह पर 12 ओवर का करने का निर्णय लिया गया।

आयरलैंड की टीम ने भारत के निमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 108 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से हैरी टेक्टर सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने जब भारतीय टीम मैदान में उतरी तो ईशान किशन के साथ दीपक हूडा ओपनिंग करने के लिए मैदान में आए।

फैन्स को पूरा यकीन था कि ईशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाज़ी करने आएँगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सभी को लगा कि यह एक टैक्टिकल निर्णय है और दीपक हूडा को अपने आप को साबित करने का एक मौका भी मिल जाएगा।

पर असल में कारण यह नहीं था। ऋतुराज गायकवाड़ के पैर के पिछले हिस्से में नीचे की ओर की मांसपेशियों में कुछ तकलीफ थी। इस क्षेत्र को ‘काफ मसल’ भी कहा जाता है। इसलिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने यह रिस्क उठाना उचित नहीं समझा और दीपक हूडा को ओपनिंग करने के लिए भेजा।

दीपक हूडा ने 29 गेंदों में 47 रन बना कर इस मौके का पूरा फायदा उठाया। भारतीय टीम ने इस मैच को मात्र 9.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी इस मैच में 24 रनों की तेज पारी खेली।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top