पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज चुने हैं जो उनके अनुसार भारतीय टीम के लिए आने वाले टी20 विश्व कप काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
वीरेंद्र सहवाग के अनुसार सलामी बल्लेबाज़ी के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा काफी सही रहेंगे और इन दोनों के अलावा उन्होंने केएल राहुल को भी इस टॉप 3 में जगह दी है।
ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 सीरीज में जिस तरह की बेख़ौफ़ बल्लेबाज़ी की है उससे वीरेंद्र सहवाग काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा है कि वैसे तो भारतीय टीम के पास काफी सारे विकल्प हैं लेकिन उनके हिसाब से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे इस विश्व कप में यह तीनों बल्लेबाज ही टॉप 3 बल्लेबाज होंगे।
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि उन्होंने विराट कोहली को इस लिस्ट से बाहर छोड़ दिया है जबकि विराट कोहली 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं और उन्हें वह स्थान पसंद भी है।
वीरेंद्र सहवाग के अनुसार केएल राहुल और ईशान किशन भी ओपनिंग करने के लिए अच्छे विकल्प हैं लेकिन तब रोहित शर्मा को अपना स्थान बदलना पड़ जाएगा। हालांकि टीम मैनेजमेंट विराट कोहली की जगह किसी और खिलाड़ी को दे यह तो असंभव सा प्रतीत होता है।
भारत के पास खिलाड़ियों की कमी नहीं है लेकिन उन्हें अनुभव और उम्र में से किसी एक का चुनाव करना होगा जो कि काफी मुश्किल होगा। आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण सीरीज भी भारतीय टीम खेलने वाली है और इनमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए ही आगे का फैसला लिया जाएगा।