पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई को आयरलैंड के साथ आने वाले टी20 मैच के लिए एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि चूंकि ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हैं और शायद ही वह इस अगले टी20 मैच में ओपनिंग करने के लिए उपलब्ध रहें।
ऐसे में टीम इंडिया के लिए ओपन करने की जिम्मेदारी वेंकेटेश ऐय्यर को दी जाए और वह ईशान किशन के साथ मिल कर सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा उठाएं। आकाश चोपड़ा ने इसके बारे में बात करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि “ऋतुराज गायकवाड़ अगर ओपनिंग नही कर पाते हैं तो उनकी जगह वेंकेटेश ऐय्यर को मौका मिलना चाहिए।
अगर वेंकेटेश ऐय्यर उस लायक ही नहीं कि उन्हें ओपनिंग दी जाए तो फिर आपने उन्हें टीम में रखा ही क्यों है”। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ को उनके पैर के निचले हिस्से में शिकायत है जिसकी वजह से पिछले टी20 मैच में भी उनकी जगह दीपक हूडा ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने आये थे।
आयरलैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली और 1-0 की बढ़त बना ली। देखना होगा कि आज होने वाले दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की ओर से कौन ओपनिंग करने आता है।
क्योंकि उधर वेंकेटेश ऐय्यर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं और दूसरी तरफ दीपक हूडा ने पहले टी20 में ओपनिंग का मौका आरे हाथों लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया है।