भारत की ही तरह न्यूजीलैंड का क्रिकेट शेड्यूल भी इस साल काफी ज्यादा टाइट रहने वाला है। पहले की मिली जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ टी20 विश्व कप से ठीक पहले ट्राई सीरीज खेलने वाली है इस बात की खबर तो सभी को मिल चुकी है।
लेकिन अभी-अभी मिली सूचना के आधार पर टी20 विश्व कप के आयोजन के समाप्त होने पर भी न्यूजीलैंड और भारत की क्रिकेट टीम काफी व्यस्त रहने वाली है। खबर यह है कि टी20 विश्व कप के समाप्ति के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने जा रही है।
इन दोनों ही सीरीजों में 3-3 मैच खेले जाएंगे। हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 2022-23 के लिए काफी रोमांचक होम सीजन की घोषणा की है। जिसके अंतर्गत यह सीरीज आते हैं। टी20 विश्व कप के खत्म होने के ठीक 4 दिनों बाद इस भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले की शुरुआत की जाएगी।
इसके अलावा न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम भी इस दौरान काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाली है। दूसरी ओर भारतीय टीम की बात की जाए तो यह टीम आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड के साथ कई सारे मैच खेलने जा रही है। इन मैचों में सभी फॉर्मेट के मैच शामिल हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया था जिसमें 3 टेस्ट मैच खेले गए थे जहां इंग्लैंड की टीम ने इन तीनों टेस्ट मैचों को जीत कर न्यूजीलैंड का वाइट वाश कर डाला था और 3-0 से इस सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया था।