भारतीय टीम इस वक़्त आयरलैंड के दौरे पर है जहाँ उन्हें 2 मैचो की टी20 श्रृंखला खेलनी है। टीम मैनेजमेंट ने इस दौरे के लिए एक तरीके से भारत की बी टीम भेजी है क्यूंकि भारत की प्रमुख टीम इंग्लैंड के दौरे पर है और वहाँ एक टेस्ट मैच और तीन मैचो की ओडीआई और टी20 श्रृंखला खेलनी है।
ये टीम इंडिया की स्क्वाड की गहराई को बताता है क्यूंकि एक ही वक़्त टीम 2 जगह मैच खेल रही है और फिर भी काफी अच्छा खेल दिखा रही है। पहले मैच मे बारिश के कारण मात्र 12 ओवर का हो गया था और आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 का लक्ष्य दिया था और भारतीय टीम ने उसे आराम से 9.2 ओवर मे ही हासिल कर लिया।
इस मैच मे हूडा ने ओपन करते हुए ताबड़तोड़ 47 रन बनाए थे और भारत को विजयी बनाया था। उन्होंने पिछले मैच का फॉर्म इस मैच मे भी जारी रखा है। टीम इंडिया ने इस मैच मे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दीपक हूडा ने इस मैच मे भी कमाल की पारी खेली है।
पिछले मैच मे हूडा ने ओपन किया था मगर इस पारी मे वो नंबर 3 पर आए और आते ही उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी। उन्होंने इस मैच मे अपना पहला शतक लगाया है। उन्होंने आज 57 गेंदों मे ताबड़तोड़ 104 रन की पारी खेली। इस पारी मे उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाया और उनका स्ट्राइक रेट 182 का था। इस पारी के लिए अब उनकी खूब प्रशंसा हो रही है।
