भारत की टीम इंग्लैंड के दौरे पर गयी है जहाँ उन्हें पिछले दौरे का बचा हुआ एक टेस्ट मैच खेलना है वही फिर 3 मैचो की टी20 और ओडीआई सीरीज है। भारतीय टीम इस लंबे दौरे के लिए अभी से ही इंग्लैंड मे है और अभी टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है।
2 दिन पहले एक वार्म अप मैच भी खेल रही थी जिसमे लगभग सभी खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। टीम अभी इस टेस्ट सीरीज मे 2-1 से लीड मे है और वो चाहेंगे कि ये मैच जीत कर वो इतिहास रच दे। पिछले दौरे पर टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
टीम के खेलने का अंदाज़ काफी आक्रामक था और उनका इंटेंट सबको पसंद आया जहाँ मुश्किल वक़्त मे भी टीम ने आक्रामक रुख अपनाया और लॉर्ड्स में इंडियन टीम ने इंग्लैंड को 50 ओवर के भीतर ही ऑल आउट करके मैच अपने नाम कर लिया था। इस रुख का काफी श्रेय उस वक़्त टीम के कप्तान विराट कोहली को भी जाता है।
हालांकि चीजे अभी बदल चुकी है और विराट कोहली ने अब कप्तानी छोड़ दी है और इसी कारण रोहित शर्मा टीम के कप्तान है। वो अभी कोरोना से संक्रमित है और इसीलिए 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच मे वो उप्लब्ध रहेंगे या नही इसपर अभी सवाल है। इसी कारण अब टीम की कप्तानी किसे सौपी जाए मैनेजमेंट उसपर भी विचार कर रही है।
टीम के उपकप्तान के एल राहुल पहले से ही बाहर है और एक बार खबर आई थी कि जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि बहुत से लोगो का चाहना है कि विराट कोहली इस मैच के लिए वापिस से कप्तानी कर ले लेकिन उनके बचपन के कोच ने इसी चीज को लेकर अपना बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को कप्तानी से हटाया नही गया था उन्होंने खुद की मर्ज़ी से कप्तानी छोड़ी थी और इसी कारण वो उनको वापिस कप्तानी करते हुए नही देखते है।
