पिछले कुछ समय से विराट कोहली लगतार आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। इसका कारण यह है कि काफी लंबे समय से विराट कोहली ने कोई शतक नही लगाया है जिसकी वजह से वह कई लोगों के निशाने पर रहे हैं और आज भी बने हुए हैं।
इसी विषय पर बात करते हुए भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा है कि “आप ऐसी स्तिथि से गुजरते हैं लेकिन हमेशा शतक लगाने पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि सिर्फ यही एक बल्लेबाज की सफलता का पैमाना नहीं है।
एक कोच के तौर पर हम बस उनसे यही चाहते हैं कि वह टीम की जीत में योगदान देते रहें”। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा है कि विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में कई खिलाड़ियों को प्रेरणा देने का काम भी करते हैं।
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच कल से टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है और इस मैच में विराट कोहली पर सबकी नजरें टिकी होंगी। विराट कोहली को एक बल्लेबाज़ के रूप में तो अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा लेकिन इसके अलावा रोहित शर्मा की गौरमौजूदगी में उन पर टीम को मैदान में लीड करने का भी जिम्मा भी होगा।
“
इस टेस्ट मैच के ख़त्म होने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज एवं टी20 सीरीज भी होने वाली है। वहीं जसप्रीत बुमराह को कल से होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।