कुछ महीनों बाद ही ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन किया जाने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बाक़ी देशों के साथ साथ भारतीय टीम भी काफी ज्यादा तैयारी में जुटी हुई है।
यही कारण है कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स हर एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर काफी बारीकी से नजरें जमाए बैठे हैं। भारत के टी20 विश्व कप खेमे में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया जाने वाला है ऐसी खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि वह इस फॉर्मेट के लिए फिट नहीं हैं और सेलेक्टर्स चाहते हैं कि टी20 विश्व कप से पहले ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए ताकि वह टी20 विश्व कप आने तक तैयार हो जाएं।
कल से शुरू हो रहे इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे लेकिन टी20 विश्व कप से उनका नाम कट चुका है। टी20 विश्व कप में भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार सीनियर गेंदबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
हाल ही में भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली गयी थी जिसमें भारत ने दोनों ही मैचों को जीत और उस पर कब्ज़ा जमाया था। कल से इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मुकाबला भी शुरू होने जा रहा है।
इसके अलावा आने वाले दिनों में एशिया कप का भी आयोजन किया जाने वाला है। तमाम क्रिकेट फैंस के लिए आने वाले कुछ महीनें काफी ज्यादा मनोरंजक साबित होने वाले हैं।
दूसरी ओर एशिया कप और टी20 विश्व कप में होने वाला भारत पाकिस्तान मुकाबला भी फैन्स को अभी से ही इन टूर्नामेंट्स के लिए उत्सुक कर रहा है।