भारत की टेस्ट टीम फिलहाल इंग्लैंड मे है और वहाँ 5वे टेस्ट मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दौरे का बचा हुआ एक टेस्ट मैच खेलना है वही इसके बाद 3-3 मैचो की ओडीआई और टी20 श्रृंखला भी है। भारतीय टीम ने अभी इसी के लिए 4 दिवसीय एक वार्म अप मैच भी खेला है।
इस सीरीज मे इंडिया 2-1 से लीड मे है क्यूंकि पिछले दौरे पर भरतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड को इंग्लैंड मे ही धूल चटा दी थी। लॉर्ड्स की वो जीत कोई भी इंडियन फैन नही भूल पाएगा कि किस प्रकार निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े और फिर गेंदबाज़ों ने मात्र 50 ओवरो मे ही इंग्लैंड को ऑल आउट करके जीत अपने नाम कर ली।
हालांकि इंग्लैंड की टीम भी अब काफी बदल गयी है और बेन स्टोक्स के टीम के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड की टीम भी लाजवाब क्रिकेट खेल रही है और अभी तुरंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन को उन्होंने 3-0 से मात दी है। वो भी कमाल के फॉर्म मे है और ये भारत के लिए एक बुरी खबर है। इस से बुरी खबर फैंस के लिए तब आयी जब उन्हें मालूम चला कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना से संक्रमित होगए है।
पिछले कुछ दिनों से उनकी ही उपलब्धता पर सवाल चल रहे थे कि क्या वो टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या फिर टीम को किसी और को कप्तान बनाना पड़ेगा। अब बीसीसीआई ने खुद इस बात की घोषणा कर दी है कि रोहित इस 5वे टेस्ट के लिए उपलब्ध नही है। ये टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा झटका है क्यूंकि कप्तानी के साथ साथ टीम रोहित की बल्लेबाजी को भी मिस करेगी।
इसी कारण जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है वही ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान है। 35 साल बाद कोई तेज़ गेंदबाज़ टीम की कप्तानी करेगा क्यूंकि आखरी बार कपिल देव ही वो तेज़ गेंदबाज़ थे जिन्होंने 1987 में आखरी बार कप्तानी करी थी और अब उस चीज को 35 साल होगए है। भरतीय टीम चाहेगी की बुमराह अच्छी कप्तानी करे और साथ मे वो अपनी गेंदबाज़ी पर भी ध्यान दे और भारत को ये इतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने मे मदद करे।