भारतीय क्रिकेट टीम इस वर्ष होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारी में जुटी है। इस वर्ष भारतीय टीम विश्वकप की तैयारी के लिए बहुत सी टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इन सिरीजो में प्रदर्शन के आधार पर ही टी 20 विश्वकप के लिए टीम का चयन होगा।
हाल ही में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खेली। इस सीरीज के में भारत ने बहुत से युवा खिलाड़ियों को मौका दिया तो वही बहुत से खिलाड़ियों ने बड़ी वापसी करते हुए एक बार फिर टीम में जगह बनाई और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीता।
इसी क्रम में इस वर्ष में आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान संजु सैमसन ने भी टीम में वापसी की है और आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 77 रनो की बेहतरीन पारी खेली।
इस पारी के बाद उन्होंने अब कहा की वह अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए एक दिन भारत के लिए शतक लगाएंगे। उन्होंने कहा की “यह एक अच्छा मुकाबला था। गेंदबाज सही लाइन लेंथ से अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे इसके बावजूद हमने अच्छी साझेदारी की। हुडा ने मेरे लिए आसानी कर दी और वह शुरुआत से ही बड़े शॉट्स खेल रहे थे। मैं उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हुआ।”
सैमसन ने आगे कहा की “जिस प्रकार दीपक हुडा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया है, मुझे विश्वास है की मैं भी एक दिन ऐसी पारी खेल शतक लगाऊंगा। मैने जिस तरह से बल्लेबाजी की मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।” ऐसे में देखने लायक होगा की संजू सैमसन को भारतीय टीम में कितने अवसर और मिल पाते है।