टाटा आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया और बताया कि आखिर उनके 99 नंबर की जर्सी पहनने की सबसे बड़ी वजह क्या है।
जितेश शर्मा ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि उनके पिता जी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज पूर्व कप्तान और खिलाड़ी सौरभ गांगुली के जबरदस्त प्रसंशक रहे हैं।
हालांकि जितेश शर्मा ने खुद सौरभ गांगुली को ना के बराबर खेलते हुए देखा है मगर अपने पिता की वजह से वह उनके बारे में काफी कुछ जानते हैं। जितेश शर्मा ने बताया कि उनके पिता हमेशा एक बात कहते थे कि सौरभ गांगुली एक टाइगर की तरह ही हैं जो कि कभी किसी भी विपक्षी टीम के दवाब में नहीं आया करते थे।
जितेश ने आगे यह भी कहा कि उनका व्यवहार भी काफी हद तक सौरभ गांगुली से मिलता जुलता सा है और वो कभी भी किसी को खुद पर हावी होने नहीं देते। जितेश ने अपने पिता के माध्यम से सौरभ गांगुली को इतना जाना है कि वह बचपन से सिर्फ उनके बारे में सुन कर उनके प्रशंसक बन गए।
यही वजह है कि उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर 99 रखा है। जिस तरह से सौरभ गांगुली ने भारतीय टीम की कप्तानी सँभालने के बाद खेल को खेलने का तरीका बदला और आक्रामकता दिखाई, ये सब बातें ही जितेश को दादा का फैन बनाती है।
जितेश ने कहा कि वह भी सौरभ गांगुली की ही तरह अपनी खुद की उपलब्धियों से ज्यादा टीम के जीत को महत्त्व देते हैं और इसके अलावा भी सौरभ गांगुली से सीखी गयी हर महत्वपूर्ण बात को हमेशा अपने खेल में उतारने का प्रयास करते रहते हैं।
