जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड के इस 39 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इस उम्र में भी अपनी इस बेहतरीन गेंदबाजी से लागतार नए कीर्तिमान स्थापित करने का कारनामा जारी रखा है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भी अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारत के बल्लेबाजों को परेशान कर रहे है।
एजबेस्टन में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज जिसमे भारत 2–1 से बढ़त बनाए हुए है के इस अंतिम मुकाबले में जेम्स एंडरसन ने भारतीय टीम को जल्दी ही शुरूआती झटके दे दिए। जेम्स एंडरसन ने पहले शुभमन गिल को 17 तो वही चेतश्वर पुजारा को 13 रनो पर आउट कर भारत के दोनो ओपनिंग बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजा।
गिल के विकेट के साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ इंग्लैंड में खेलते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो किसी भी गेंदबाज के लिए हासिल करना काफी मुश्किल होगा। जेम्स एंडरसन ने इस विकेट के साथ भारत के खिलाफ इंग्लैंड में खेलते हुए 100 विकेट पूरे कर लिए है।
इस बाद भी वह नहीं रुके और श्रेयस अय्यर को भी 15 रनो के स्कोर पर ही आउट कर भारत को एक और झटका दे दिया है। इस प्रकार उन्होंने भारत के लागतार विकेट लेते हुए मैच पर पकड़ बनाना शुरू कर दिया। ऐसे में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को एक मजबूत साझेदारी तैयार करनी होगी।
