भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में कल एक हैरान करने वाला मजेदार नजारा देखने को मिला। भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी के दौरान जब इस टीम का श्रेयस ऐय्यर के रूप में 5वां विकेट गिरा उसी वक़्त एक क्रिकेट फैन सुरक्षा को चकमा देता हुआ बीच मैदान में प्रवेश कर गया।
जिसके बाद उसे देख कर तमाम दर्शक “जार्वो-जार्वो” का नारा लगाने लग गए और जार्वो 69 को याद कर मैदान में घुसने वाले इस फैन का मनोबल बढ़ाने लगे। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोगों ने उस शख्स को मैदान से बाहर किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘जार्वो 69’ नाम का शख्श पिछले साल हुए भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान कई बार मैदान में घुसने का प्रयास कर चुका है और कुछ दफा वह इसमें कामयाब भी हो चुका है। कभी वह भारतीय टीम की जर्सी में मैदान में घुसा तो कभी इंग्लैंड की जर्सी में।
Jarvo 2.0 pic.twitter.com/UUFK0Y4FC0
— tuckage (@tuckage78) July 1, 2022
अपनी इन हरकतों की वजह से ही वह फैन्स के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है। यही वजह थी कि कल इस टेस्ट मैच में जब यह फैन मैदान में घुसा तो लोगों को जार्वो की याद आ गयी।
सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स ने तो इस शख्श का नामकरण तक कर दिया और इसका नाम जार्वो 2.0 रख दिया। आपको बता दें कि कल हुए इस टेस्ट मैच में पहले दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट खो कर 338 रन बनाए हैं। रविन्द्र जडेजा अभी 83 रनों पर खेल रहे हैं और उनका साथ दे रहे मोहम्मद शमी।
