सर रवींद्र जडेजा, भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महत्त्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया की क्यों उन्हे भारतीय क्रिकेट टीम में एक महत्वपूर्ण ऑल राउंडर के रूप में जाना जाता है।
इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेले जा रहे पांचवे और निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन उन्होंने ऋषभ पंत के साथ एक महत्वपूर्ण और मजबूत पारी खेलकर इस मैच में भारतीय टीम जब एक समय मैच में पिछड़ रही थी उस समय भारतीय पारी को संभाला।
अब दूसरे दिन भी रविंद्र जडेजा ने अपने इस फॉर्म को जारी रखते हुए शतक जड़ दिया है। रविंद्र जडेजा ने अपने ही अंदाज में चौका जड़कर शतक जड़ दिया। जडेजा ने 13 चौके जड़ 194 गेंदों पर 104 रन बनाए है और भारत की स्तिथि इस मैच में और मजबूत कर दी।
उन्होंने यह शतक जड़ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ अपना नाम दर्ज कराया। जडेजा से पहले सिर्फ सचिन, विराट और ऋषभ पंत ने ही एडबेस्टन में शतक लगाया था।ऐसे में अब भारतीय टीम को इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस सीरीज को अपने नाम करना होगा।
