आज भारतीय टीम की बैटिंग के दौरान जब 84वां ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा फेंका जा रहा था तब भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह स्ट्राइक पर थे। इस ओवर में बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को शिकार बनाते हुए चौके छक्कों की बारिश कर डाली।
इस ओवर की चौथी गेंद को जसप्रीत बुमराह ने चौके के लिए भेजा। शॉट लगाने के बाद बुमराह थोड़े लड़खड़ा गए थे और ऋषभ पन्त की ही तरह घूम कर गिर पड़े। गिरते वक़्त उनके पैर विकेट से भी टकराए लेकिन संयोग की बात कि बेल्स सही सलामत मौजूद थे और नीचे जमीन पर नहीं गिरे।
इस शॉट और जसप्रीत बुमराह की अच्छी किस्मत देखने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी। एक फैन ने तो यह भी कहा कि ‘आज जसप्रीत बुमराह का दिन है और वो जो भी करेंगे उसमें सफलता प्राप्त करेंगे।
यह बात सच भी है क्योंकि पहले तो जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से तेज कप्तानी पारी खेली फिर उसके बाद गेंदबाजी से भी कमाल किया। इंग्लैंड की टीम के अब तक तीन विकेट गिरें हैं और यह तीनों ही विकेट जसप्रीत बुमराह ने ही लिए हैं।
What just happened pic.twitter.com/vKp1qtngJa
— Cricket (@CricCricketCric) July 2, 2022
भारत के 416 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम फ़िलहाल 60 रन के स्कोर पर है और जो रुट तथा जॉनी बेयरस्टो अभी इंग्लैंड की ओर से क्रीज पर मौजूद हैं। इन दोनों बल्लेबाजों पर इंग्लैंड को इस मुश्किल से निकालने की काफी बड़ी जिम्मेदारी आ गयी है।