ऋद्धिमान साहा भारत के काबिल विकेट कीपरो मे से एक है जिन्होंने समय समय पर अपनी काबलियत दिखाई है और काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनको कभी भी उस प्रकार का नाम नही मिला जो वो डिज़र्व करते थे और ना ही इतने मौके मिले।
उन्हें भारतीय टीम में हमेशा एक बैकअप विकेटकीपर के तौर पर देखा गया है और अब तो वो टीम से बाहर भी चल रहे है। धोनी के रिटायरमेंट के बाद उन्हें लगातार मौके मिलने लगे पर ऋषभ पंत एक आने के बाद फिर से उन्हें टीम का दूसरा विकेटकीपर माना जाने लगा।
इस आईपीएल मे हालांकि उन्होंने अच्छी वापसी करी थी और गुजरात टाइटन्स के तरफ से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था फिर भी उन्हें टीम इंडिया मे वापसी करने का मौका नही मिला और अब उन्होंने अपने रणजी बोर्ड यानी कि बंगाल क्रिकेट से एनओसी लिया है लेकिन उन्होंने खुद ये नही बताया कि उनका अगला अंजाम कहा है।
इसी चीज को लेकर त्रिपुरा क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी ने बयान दिया है कि 80 प्रतिसत डील कन्फर्म है कि साहा त्रिपुरा की टीम को एक मेंटर और खिलाड़ी के तौर पर जॉइन करेंगे। उन्होंने बताया कि 6-7 तक वो लोग अगरतला पहुँचेंगे और फिर वही कागज पर डील पक्की कर ली जाएगी।