इंग्लैंड में भारत और नॉर्थम्पटनशायर की टीम के बीच चल रहे दूसरे टी20 वार्मअप मुकाबले में भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको हैरान कर दिया है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 149 रनों का लक्ष्य नॉर्थम्पटनशायर की टीम के सामने रखा।
भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन हर्षल पटेल ने बनाए। हो सकता है पढ़ने में यह अजीब लगे लेकिन यही सच है। भारत की ओर से ईशान किशन, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव इत्यादि जैसे खिलाड़ी बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए।
हर्षल पटेल की बात की जाए तो उन्होंने अपनी इस पारी में 36 गेंदों में 54 रन बनाए और टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक ले गए। पहली 15 गेंदों में हर्षल पटेल के केवल 10 रन ही थे लेकिन बाद की 21 गेंदों पर उन्होंने 44 रन जड़ डाले।
वैसे तो इससे पहले भी हर्षल पटेल कई बार यह दिखा चुके हैं कि उनके अंदर बल्लेबाज़ी करने की काबिलियत है लेकिन आज के मैच में उनकी यह पारी ऐसे समय में आयी जब टीम के कई दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन की ओर लौट चुके थे।
यह वार्मअप मैच काफी मायनों में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के काम आ सकते हैं क्योंकि कुछ ही दिन बाद से इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है और हर्षल पटेल, यजुवेंद्र चहल इत्यादि जैसे कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।