भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे और निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर एक बार फिर इंग्लैंड टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम जो की श्रेयस अय्यर के आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए पूर्व कोच थे के जाल में फंसकर अपना विकेट गंवा बैठे।
ब्रैंडन मैक्कुलम को यह पता था की श्रेयस अय्यर शॉर्ट बॉल अर्थात् छोटी गेंदों को ढंग से नहीं खेल पाते है और यह उनकी कमजोरी है। पहली पारी में भी कोच के कहने पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने श्रेयस का विकेट इसी प्रकार की गेंद पर लपका था।
वही आज खेली जा रही दूसरी पारी में भी कोच के कहने पर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने यही रणनीति अपनाई और श्रेयस अय्यर ने अपनी गलती को दोहराते हुए विकेट गंवा दिया। श्रेयस अय्यर ने आज तीन चौकों की सहायता से 19 रन बनाए।
वही भारत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 378 रनो का लक्ष्य रखा। भारत के लिए पुजारा ने 66 तो वही ऋषभ पंत ने 57 रन बनाए। वही इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
Brendon McCullum straightaway told England to go for the short ball tactic against Shreyas Iyer. pic.twitter.com/rMGluifmMM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2022
Fell into the trap 🪤
— England Cricket (@englandcricket) July 4, 2022
Scorecard/Clips: https://t.co/jKoipF4U01
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/qLwRAnJs82