जो रूट, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो की पीछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए आ रहे है ने भारत के खिलाफ भी अपनी इस बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए न सिर्फ भारत के हाथ से जीत छीनी वही दूसरी और शतक जड़ते हुए अपने नाम एक और कीर्तिमान दर्ज कराया।
जो रूट ने भारत के खिलाफ मुकाबले में 136 गेंदों में शतक जड़ डाला। वह आक्रामक रवैये के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। जो रूट के इस शतक के साथ वह इस सदी के फैब 4 खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
जो रूट के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में अब 28 शतक है। जो रूट ने अब स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को पछाड़ दिया हैं। कोहली और स्मिथ दोनो के नाम बराबर 27 शतक है तो वही केन विलियमसन के नाम 24 शतक है। जो रूट ने यह 28 शतक 121 मुकाबलों मे लगाए जबकि कोहली ने 102 मुकाबलों मे 27 शतक है।
वही बात करे मैच की तो जॉनी बेयरस्टो और जो रूट दोनो खिलाडियों ने शतक लगाते हुए बेहतरीन साझेदारी की और 378 रनो के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर इस मैच में जीत दर्ज कर 5 मैचों की इस सीरीज को 2–2 की बराबरी के साथ खत्म किया।
