क्रिकेट खबर

प्रोफेशनल क्रिकेट के इतिहास मे पहली बार हुआ ऐसा, न्यूज़ीलैंड के महिला और पुरुष खिलाड़ियों को मिलेगा बराबर मैच फी

न्यूज़ीलैंड

न्यूजीलैंड दुनियाभर मे क्रिकेट खेलने वाले देशो मे से एक है और हाल ही के समय मे उन्होंने अपने खेल को काफी सुधारा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अभी दुनिया की सबसे मजबूत और तगड़ी टीमो मे से एक है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रही है।

न्यूजीलैंड की पुरूष टीम ने अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी और आईसीसी टूर्नामेंट मे वो हमेशा अच्छा करते है। 2015 और 2019 के विश्वकप मे वो रनर अप रहे थे वही 2021 के टी20 विश्वकप में भी वो फाइनल में जाकर जार गए थे। उनकी महिला टीम भी काफी तगड़ी है और कमाल का प्रदर्शन करती है।

वैसे तो साफ साफ देखा जा सकता है कि क्रिकेट मे पुरुषो को ज्यादा महत्व मिलती है लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अभी इसी चीज को लेकर नए कदम उठाए है। उन्होंने घोषणा की है कि अगले 5 साल का जो प्लान बनाया गया है उसके हिसाब से दोनो महिला और पुरुष खिलाड़ियों को हर मैच की फीस बराबर ही मिलेगी।

इसके अनुसार जहाँ पुरुष खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच खेलने के 10,500$ मिलते है वही अब से महिला खिलाड़ियों को भी 10,500$ ही मिलेंगे। इसके अलावा ओडीआई के 4000$ और टी20 के लिए 2500$ की रकम पक्की की गई है। इस घोषणा के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट की काफी तारीफ हो रही है और प्रोफेशनल क्रिकेट मे ऐसा पहली बार हुआ है जब महिला और पुरूष खिलाड़ियों की सैलरी बराबर होगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top