आज इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए केवल 29 पारियों में 1000 टी20 रन्स बना डाले हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड कोहली के नाम था जिन्होंने एक कप्तान के तौर पर 30 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था।
अब रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन चुके हैं जिसने मात्र 29 पारियों में 1000 टी20 रन बनाए हैं। आज हो रहे इस टी20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 14 गेंदों में 24 रन बनाए जबकि दीपक हूडा ने 17 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी 19 गेंदों में 39 रन बना कर टीम की काफी मदद की। दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन आज अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके।
लेकिन सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या अपने बल्ले से टीम के काम आये। उन्होंने 33 गेंदों में 51 रन बनाए और अब भारतीय टीम निश्चित रूप से इंग्लैंड के लिए एक बड़ा लक्ष्य रखने में सफल होगी।
इंग्लैंड की ओर से मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट चटकाए। 3 मैचों की टी20 सीरीज का यह पहला मैच है और देखना होगा कि भारतीय टीम के बल्लेबाजों द्वारा अच्छे प्रदर्शन करने के बाद अब इस टीम के गेंदबाज किस तरह से स्कोर को डिफेंड कर पाते हैं।
