कल इंग्लैंड की टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम ने अद्भुत खेल का परिचय देते हुए इस पहले मैच को 50 रन से जीत कर सीरीज में इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली है।
पिछले कुछ मैचों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे भारतीय बल्लेबाज दीपक हूडा ने कल एक बार फिर से एक तेज पारी खेलते हुए केवल 17 गेंदों में ही 33 रन बना डाले जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
दीपक हूडा की बल्लेबाज़ी के दौरान 5वें ओवर में उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली की दो गेंदों पर लगातार 2 छक्के लगाए। जिसमें से एक छक्का सीधे कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री और माईक एथर्टन के बिल्कुल पास जाकर गिरी।
यह गेंद आज रवि शास्त्री और माईक एथर्टन में से किसी को चोटिल भी कर सकती थी लेकिन वे दोनों खुशकिस्मत निकले कि गेंद वहां नहीं गिरी जहां ये लोग मौजूद थे पर यह मामला काफी करीबी था।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) July 8, 2022
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड के सामने 198 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा जिसके बाद इंग्लैंड की टीम केवल 148 रन पर ही ढेर हो गयी।
प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी और उससे भी शानदार गेंदबाजी के लिए दिया गया। उन्होंने पहले 33 गेंदों में 51 रन की पारी खेली और फिर 4 विकेट चटका कर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर भी तोड़ी।