भारत के पूर्व खिलाड़ी एस श्रीसंत एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। खबर आ रही है कि कुछ ही महीनों बाद ओमान में आयोजित किये जाने वाले लोकप्रिय क्रिकेट लीग जिसका नाम लेजेंड्स क्रिकेट लीग है। उसमें यह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सक्रीय दिखने वाले हैं और एक बार फिर से अपने फैंस का मनोरंजन अपनी शानदार तेज गेंदबाजी से करने वाले हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीसंत भारतीय टीम का हिस्सा उस वक़्त रह चुके हैं जब भारतीय टीम ने विश्व कप जीता था और एक समय पर वह दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी गति और काबिलियत से परेशान कर चुके हैं।
अब एक बार फिर से लेजेंड्स क्रिकेट लीग में वह बिल्कुल ऐसा ही करते हुए नजर आएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इस लीग के दूसरे सीजन में कई बड़े बड़े क्रिकेटर जैसे कि वीरेंद्र सहवाग, मिस्बाह उल हक़, इरफान पठान, युसूफ पठान, केविन ओब्रायन इत्यादि नजर आने वाले हैं और इन सितारों को फिर से खेलते हुए देखने के लिए इनके सभी फैन्स काफी ज्यादा रोमांचित हैं।
उम्मीद है कि एस श्रीसंत एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी में वही पुरानी धार लेकर मैदान में आएँगे और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। दूसरी ओर वीरेंद्र सहवाग और बाकि के दिग्गज खिलाड़ी इस लीग में फैन्स को अपने खेल से कितना खुश कर पाते हैं यह भी देखने योग्य होगा।