भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार 9 जुलाई को इंग्लैड को टी 20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 49 रनो से हराकर सिरीज पर कब्जा किया। इस मैच में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन एक चीज जो अभी भीं क्रिकेट फैंस और बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय है और वह है विराट कोहली की फॉर्म।
विराट इंग्लैड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। लागतार फ्लॉप प्रदर्शन पर विराट कोहली की टीम के प्लेयिंग 11 में जगह देने पर सवाल खड़े किए जा रहे। हाल ही में दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने भी विराट कोहली की टीम में जगह पर बड़ा बयान दिया।
कपिल देव ने कहा की अगर विराट लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे तो उनके स्थान पर युवाओं को टीम में मौका देना चाहिए। विराट को प्लेयिंग 11 से बाहर रख सकते है। साथ ही कुछ बीसीसीआई के सूत्र भी कह रहे है की अगर कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नही करते तो बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकती है।
इसी बीच विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कपिल देव को उनके बयान के लिए लतेडा। उन्होंने कहा की ” मैं कपिल देव के द्वारा विराट कोहली पर दिए गए बयान का समर्थन नहीं करता हूं। विराट कोहली के साथ इतना कुछ भी नही हुआ की इतने बड़े बयान देने पड़े। विराट ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और 70 शतक लगाना कोई बच्चो का खेल नही हैं। मुझे नही लगता बीसीसीआई ऐसा कुछ फैसला लेगी।”