आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आज कुशल बल्लेबाज़ी का परिचय देते हुए भारतीय टीम के सामने 215 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है।
आज इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी के दौरान 18वें ओवर में जब आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे तब उनकी दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने उनकी गेंद पर एक विचित्र शॉट मारा और चार रन भी बटोरे।
आवेश खान की आउटसाइड ऑफ़ की गेंद को पहले हैरी ब्रूक स्टंप्स के दाहिनी ओर बढ़ कर डीप मिडविकेट या डीप स्क्वायर लेग के क्षेत्र में मारना चाहते थे लेकिन अंत समय पर उन्होंने अपनी बैट का चेहरा खोल कर गेंद को कीपर के बगल से निकाल दिया जो कि चार रनों के लिए चली गयी।
Harry Brook 👀 #ENGvINDpic.twitter.com/zF1dK29FhG
— Wisden (@WisdenCricket) July 10, 2022
इसके अलावा आवेश खान की यह गेंद एक नो बॉल भी थी। इंग्लैंड की ओर से आज हैरी ब्रूक ने 9 गेंदों में 19 रन बनाए जबकि डेविड मलान ने 39 गेंदों में 77 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने भी अपने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 29 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए।
इंग्लैंड के 215 रनों के जवाब में भारतीय टीम अपने दो विकेट ऋषभ पन्त और विराट कोहली के रूप में गवा बैठी है। आज पन्त ने केवल एक रन बनाए जबकि विराट कोहली ने 11 रनों की पारी खेली। देखना होगा कि भारतीय टीम इस लक्ष्य को किस तरह से पाने में कामयाब होती है।
