श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। इस मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 364 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने 554 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन दिनेश चांदीमल ने बनाए।
दिनेश चांदीमल ने आज ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों को बराबर धोते हुए 206 रनों की शानदार पारी खेली। यह टेस्ट क्रिकेट में इस बल्लेबाज़ का पहला दोहरा शतक था।
इस पारी के दौरान 179वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर दिनेश चांदीमल ने ऐसा करारा प्रहार किया कि गेंद मैदान के बाहर जाकर सड़क पर गिरी। दिनेश चांदीमल के अलावा करुणारत्ने, कमिन्दु और कुशल मेंडिस एवं मैथ्यूज ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगा कर अपनी टीम के लिए जरुरी योगदान दिया।
What a gigantic six!#SLvAUS #DineshChandimal #Cricket #SriLankaCricketpic.twitter.com/IdBBPd8XbS
— Fantasy Sports King (@FantasySportsK1) July 11, 2022
अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं और अपने 4 विकेट केवल 88 रनों पर गवा चुके हैं। देखना होगा कि यहाँ से ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच को किस तरह से बचा पाती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका की टीम को 10 विकेट से मात दे दी थी और अब ऐसा लग रहा है कि श्रीलंका इस मैच में ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के पूरे मूड में है।
