भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली जो की पीछले कुछ सालो से आउट ऑफ फॉर्म है को लगातार मौके मिलने और मुख्य सिरीज में आराम देने के बीसीसीआई के फैसलों पर नाराज़गी जताई।
भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में इंग्लैंड दौरे पर है। यहां खेले गए एकमात्र टेस्ट में भी विराट का बल्ला नही चला तो वही टी 20 में भी उन्होंने फ्लॉप प्रदर्शन किया। इस लागतार फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें लगातार अवसर मिल रहे। वही कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट का साथ दिया और उनपर विश्वास जताने की बात कही।
लेकिन वेंकटेश प्रसाद ने बीसीसीआई के इन फैसलों पर नाराज़गी जताते हुए विराट कोहली पर इंडिरेक्टली निशाना साधा। वेंकटेश प्रसाद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा की “एक समय था जब अगर आप आउट ऑफ फॉर्म हो तो आपको टीम से बाहर किया जाता था भले ही आप कितने बड़े खिलाड़ी क्यों न हो।”
उन्होंने आगे इसका उदाहरण देते हुए कहा की “सौरव गांगुली, युवराज, विरेंद्र सहवाग, जहीर खान, हरभजन को भी आउट ऑफ फॉर्म होने पर टीम से बाहर किया गया था। वह डोमेस्टिक खेलने गए वहा बेहतरीन प्रदर्शन किया और पुनः वापसी की। लेकिन अब यह धारणा बदल गई हैं। अब जब भी कोई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म हो जाए तो उन्हे उनके पुराने प्रदर्शन और इज्जत के लिए टीम में रखा जाता है।”
वेंकटेश प्रसाद ने आगे अपने ट्वीट में लिखा की हमारे देश मे बहुत टैलेंट है और हम सिर्फ इज्जत के लिए खिलाड़ियों को टीम में नहीं रख सकते। उन्होंने आगे अनिल कुंबले के बारे में बात करते हुए बताया की मैच विनर खिलाड़ी होने के बावजूद भी वह कई बार बाहर बैठे।