भारत और इंग्लैंड के बीच कल वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा और इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज के पहले मुकाबले में मौजूद नही रह सकते।
दरअसल बीसीसीआई के अंदर से आ रही एक खबर के अनुसार भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी 20 मुकाबले में विराट कोहली को ग्रोइन इंजरी हो गई थी। इस इंजरी के कारण उन्हें पहले वनडे में आराम दिया जा सकता है।
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा की “पीछले मैच के दौरान विराट को ग्रॉइन अर्थात पेट और जांग के बीच के भाग में चोट लग गई। यह अभी तक साफ नहीं हुआ है की यह चोट उन्हे बल्लेबाजी के दौरान लगी या फील्डिंग के दौरान लगी। अब ऐसी संभावना है की वह ओवल में पहला वनडे नही खेल पाए।”
साथ ही रिपोर्ट्स के माध्यम से यह खबर भी मिल रही है की विराट नॉटिंगम से लंदन के लिए टीम के साथ रवाना नही हुए है। उनका वही पर मेडिकल चेकअप किया जा रहा है और उसमे क्या सामने आया यह अभी तक साफ नहीं हुआ। विराट कोहली लगातार फ्लॉप प्रदर्शन से काफी सवाल खड़े हो रहे थे ऐसे में यह इंजरी होने विराट और फैंस के लिए एक बुरी खबर है।