भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में इंग्लैंड के दौरे पर गई हुई है। वहा टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है। भारत ने इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज टाई की तो वही टी 20 सीरीज में 2–1 से जीत दर्ज की। आज भारत वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी।
इस मुकाबले से पहले कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन भारत के लिए एक चिंता का विषय है। उन्ही में से एक स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर। श्रेयस अय्यर इस दौरे में अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नही कर पा रहे है और इसके पीछे का कारण है सभी को उनकी कमजोरी का पता चल गया है।
श्रेयस अय्यर के आईपीएल टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम उनकी कमजोरी से वाकिफ थे और टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को इस बारे में बता दिया और वह इसी प्रकार अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद लगभग सम्पूर्ण क्रिकेट जगत को उनकी कमजोरी के बारे में पता चल गया।
इसको लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने श्रेयस अय्यर को अपनी कमजोरी को ही ताकत बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा की “श्रेयस अय्यर बहुत बेहतरीन खिलाड़ी है और जबरदस्त शॉट लगा सकते है।लेकिन अब उनकी कमजोरी के बार में सबको पता चल गया है।”
पार्थिव ने आगे कहा की “अब उन्हें एक अच्छे प्लान के साथ मैदान में उतरना चाहिए। उन्हे यह निश्चित करना होगा की शॉर्ट बॉल आने पर मुझे मारना चाहिए या डिफेंड करना चाहिए। या फिर मुझे सिंगल लेकर दूसरी तरफ चले जाना चाहिए। अगर वह ऐसा नही कर पाए तो वह अच्छा प्रदर्शन नही कर पाएंगे।”