भारत और इंग्लैंड के बीच आज ओडीआई सीरीज की शुरुवात हुई और आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है। विराट कोहली चोट के कारण इस मैच के लिए उपलब्ध नही थे। टीम इंडिया काफी समय के बाद एकदिवसीय मुकाबले खेल रही है।
इस मैच मे रोहित शर्मा ने एक और टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। उन्होंने टॉस पर बोला कि वो पहले गेंदबाज़ी करके कंडीशन का फायदा उठाना चाह रहे है और इसी कारण वो बुमराह, शमी, कृष्णा और हार्दिक जैसे तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरे थे।
गेंदबाज़ों ने रोहित का निर्णय बिल्कुल सही साबित किया और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। इंग्लैंड के बल्लेबाज एक एक करके आउट होते चले गए। शुरुवाती के 4 बल्लेबाजो में से पहले 3 बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए है। भारतीय गेंदबाज़ों समय समय पर विकेट चटकाते चले गए।
इस मैच मे ऋषभ पंत ने भी कमाल की विकेटकीपिंग करी और शानदार 2 कैच पकड़े। शमी ने जिस गेंद पर स्टोक्स को आउट किया उसमे ऋषभ पंत ने कमाल का डाइविंग कैच पकड़ा। तीसरे ओवर के चौथे गेंद पर शमी ने एक अंदर आती हुई गेंद डाली जिसमे स्टोक्स का अंदरूनी किराना लग गया और पंत ने अपने दाहिनी तरफ कूद कर एक हाथ से जबरदस्त कैच लपक लिया।
pic.twitter.com/hGr8GHEzHb#ENGvsIND
— Times of Sports (@timesofsports) July 12, 2022