आज खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। इंग्लैंड की टीम ने आज भारत के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम टोटल बोर्ड पर लगाए।
महज 25.2 ओवरों में इंग्लैंड की पूरी टीम पवेलियन में थी और स्कोर था 110 रन। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने आज के मैच के इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कोई दया नहीं दिखाई और उन्होंने कुल 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
जसप्रीत बुमराह का अच्छी तरह से साथ दिया दिग्गज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जिन्होंने आज 3 विकेट चटकाए और बेन स्टोक्स तथा जोस बटलर जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इन विकेटों के साथ ही मोहम्मद शमी ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। मोहम्मद शमी सबसे जल्दी 150 एकदिवसीय विकेट के आंकड़े तक पहुँचने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने 80 मैच में यह कारनामा कर के दिखाया है।
इससे पहले अजित आगरकर के नाम यह रिकॉर्ड था जिन्होंने 97 मैचों में 150 विकेट लिए थे और उनके बाद जहीर खान जिन्होंने 103 मैचों में यह कारनामा किया था। आज की मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक विकेट चटकाया।
देखना होगा कि इस लक्ष्य को भारतीय टीम कितनी जल्दी हासिल कर पाती है और इंग्लैंड के गेंदबाज इस लक्ष्य को कितनी बहादुरी से डिफेंड करने का प्रयास करते हुए नजर आते हैं। आज शिखर धवन के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे और फैन्स चाहेंगे कि ये दोनों अंत तक नाबाद रह कर इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दें।