जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेट टीम के इस गेंदबाज ने एक बार फिर यह साबित का दिया की क्यों उन्हे भारतीय क्रिकेट टीम में वर्तमान समय का सबसे प्रमुख गेंदबाज माना जाता है। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी कर इतिहास रच डाला।
जसप्रीत बुमराह ने आज मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ते हुए 6 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की टीम के बड़े खिलाड़ियों जो रूट, जेसन रॉय और लियाम लिविंगस्टोन को खाता भी नहीं खोलने दिया।
इस बेहतरीन स्पेल की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 110 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने इस स्पेल के साथ रिकार्ड्स की जड़ी लगा दी। लेकिन सबसे बड़ा रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम यह किया की वह इंग्लैंड में 6 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।।
इसके अलावा मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बुमराह का साथ निभाया। दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में मदद की। रोहित शर्मा ने 76 तो वही शिखर धवन ने 31 रनों की पारी खेली और भारत यह मुकाबला 10 विकेट से जीत गया।