भारत और पाकिस्तान की रिवर्लरी क्रिकेट मे भी किसी से छुपी नही है और ये लंबे समय से चलती आ रही है। दोनो देश अब द्विपक्षीय श्रृंखला भी नही खेलते है और इनका मुकाबला बस आईसीसी या बड़े टूर्नामेंट मे ही होता है। यूँ तो देखा जाए तो इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है।
हालांकि पिछले कुछ समय मे पाकिस्तान ने चीजे बदलना चाही है। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मे पाकिस्तान ने भारत को ही हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया था वही पिछले हुए टी20 विश्वकप मे भी पाकिस्तान ने भारत को टी20 विश्वकप मे पहली बार हराया था।
उस मैच मे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करी थी और उनको बिल्कुल भी अच्छी शुरुवात नही मिली थी। टीम एक एक करके सारे विकेट खोते चली गयी और बहुत कम स्कोर पर आउट होगयी। इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और रिज़वान ने मिलकर ही रन चेज़ कर डाला और टीम को 10 विकेट से विजेता बना दिया।
इस साल फिर से टी20 विश्वकप मे भारत और पाकिस्तान का आमना सामना होगा। 23 अक्टूबर को मेलबोर्न में दोनो टीमे फिर से आपस मे टकराएगी। इसके लिए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने अपनी भविष्यवाणी करी है। उन्होंने कहा कि इस बार पाकिस्तान केके लिए भारत को हराना आसान काम नही होगा।
उन्होंने बोला कि इंडिया इस बार बार बेहतर तैयारी के साथ आएगी और अभी मैच का रिजल्ट बता पाना काफी मुश्किल काम है लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की टीम को सलाह दी कि पाकिस्तान को बाद में गेंदबाज़ी करनी चाहिए क्यूंकि मेलबोर्न की पिच मे तेज़ गेंदबाज़ों के लिए बाउंस है। उन्होंने बोला कि इस बार ज्यादा क्राउड भी मैच देखने को आएगा जिसमे आधे भारतीय फैंस होंगे।