जसप्रीत बुमराह, भारतीय क्रिकेट टीम के इस प्रमुख गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। अपने इस प्रदर्शन के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अर्थात आईसीसी के वनडे रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल कर लिया है।
जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा किया है। जसप्रीत बुमराह की इस छलांग के पीछे उनके इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन का हाथ है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट झटके और टीम को जीत दिलाई।
इस सूची में टॉप में आने के साथ उन्होंने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। जसप्रीत बुमराह अब 2018, 2019, 2020 और 2022 में कम से कमएक बार इस शीर्ष स्थान प्राप्त करने का कारनामा कर दिखाया है। ऐसे में देखने लायक होगा की वह इस स्थान पर कब तक रहते है।
वही बात करे सीरीज की तो इंग्लैंड को टी 20 सीरीज में 2–1 से मात देने के बाद टीम इंडिया ने वही प्रदर्शन ओडीआई में जारी रखते हुए पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में 1–0 से बढ़त बना ली है। इस सीरीज का अगला मुकाबला कल खेला जाएगा और कल जीत दर्ज कर भारत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।