एलिस्टर कुक, इंग्लैंड के पूर्व और सबसे महानतम खिलाड़ियों और कप्तानो में से एक सर एलिस्टर कुक 37 वर्ष की आयु में भी उसी अंदाज में अपने खेल का प्रदर्शन दिए जा रहे है जैसा वह 4 वर्ष पूर्व सन्यास से पहले दिया करते थे। एलिस्टर कुक ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की थी।
अब एलिस्टर कुक वर्तमान में काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में ईसेक्स के लिए खेल रहे है और यहाँ उन्होंने ग्लोस्टिरशायर के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 311 गेंदे खेलते हुए 145 रन बना डाले। उन्होंने अपनी इस पारी में 17 चौके लगाए और अपनी टीम की इस मैच में जीत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह कुक का काउंटी क्रिकेट के इस सीजन का चौथा शतक था। इसके अलावा वह एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं। यह एलिस्टर कुक का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 73वा शतक था जो की यह बताने के लिए काफी है की वह कितने शानदार खिलाड़ी है। उनके इस उम्र में भी ऐसे प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफ हुई।
आपको बता दे की इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए टेस्ट में लगभग 45 के औसत से 161 पारियों में 12472 रन बनाए। साथ ही उन्होंने 92 वनडे मुकाबलों में 3205 रन बनाए। ऐसे में उनके बल्ले से ऐसी और भी पारियां देखने को मिल सकती है।