विराट कोहली दुनिया के सबसे महान और अच्छे बल्लेबाजो मे से एक है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है, हालांकि पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म कुछ खास अच्छा नही है और वो कोई तगड़ा प्रदर्शन नही कर पा रहे है। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट मे कुल 70 शतक है।
हालांकि उन्होंने पिछले दो सालो मे कोई भी शतक नही लगाया है और हाल के फॉर्म कि बात की जाए तो वो कोई बड़ी पारी भी नही खेल पा रहे है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए एक टेस्ट मैच और टी20 श्रृंखला मे भी उनके बल्ले से कुछ खास रन नही निकले थे। उन्होंने इस सीरीज मे कोई तगड़ी पारी नही खेली थी।
वो बीच बीच मे रेस्ट भी कर रहे है और सारी श्रृंखला खेल नही रहे है। वेस्टइंडीज के दौरे पर होने वाली ओडीआई सीरीज के स्क्वाड की घोषणा पहले ही होगयी थी और उस स्क्वाड मे भी कोहली नही थे और लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया था वही टी20 श्रृंखला के लिए आज स्क्वाड की घोषणा हुई है और उसमें भी कोहली और बुमराह को आराम दिया गया है।
कोहली के खराब फॉर्म को लेकर बीसीसीआई के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने आज खुद बयान दिया है। उन्होंने एएनआई से बर्तालाप मे कहा कि कोहली जरूर वापसी करेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कोहली के स्टैट्स को देखिए और इतने अच्छे नंबर बिना काबलियत और क्षमता के नही होते है। उन्होंने कहा कि हाँ अभी कोहली का खराब फॉर्म चल रहा है और ये उनको भी मालूम है लेकिन उन्हें अपनी काबलियत मालूम है और वो वापसी कर लेंगे।