इस समय पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजरें विराट कोहली पर टिकी हुई हैं और सबसे बड़ा सवाल अभी यही है कि कोहली कब अपने फॉर्म को वापस पाने में कामयाब होंगे। यह बात तो तय है कि अगर विराट कोहली इसी तरह के फॉर्म में रहे जैसे अभी हैं तो फिर आज नहीं तो कल उनका टीम इंडिया से जुदा होना तय है।
लेकिन अभी भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से विराट कोहली की इस मुश्किल स्तिथि में साथ हैं ऐसा रोहित शर्मा के बयानों से लगता है। हाल ही में जब एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से विराट कोहली के बारे में सवाल किया कि “आजकल विराट कोहली के बारे में काफी बाते हों रही हैं”।
तो उस पर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा है कि “मुझे समझ में नहीं आता है कि उनके बारे में इतनी बातें आखिर क्यों हो रही हैं”। रोहित शर्मा ने आगे यह भी कहा कि “विराट कोहली ने इतने सारे रन बनाए हैं तो फिर फॉर्म पर चर्चा हो क्यों रही है”।
“उन्होंने हमें इतने सारे मैच जिताए हैं, आप उनका औसत देखिए और उनके द्वारा लगाए गए शतकों की संख्या देखिए। वह एक महान बल्लेबाज हैं और उन्हें बस एक दो अच्छी पारियों की जरूरत है। हम इस घड़ी में उनके साथ हैं।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे एकदिवसीय मैच में भी विराट कोहली ने केवल 16 रन बनाए। इस मैच में भारतीय टीम को 100 रनों से पटखनी दे कर इंग्लैंड सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है।