भारतीय युवा गेंदबाज नवदीप सैनी अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। हाल ही में केंट काउंटी क्रिकेट क्लब ने यह घोषणा किया है कि उन्होंने इस युवा गेंदबाज को काउंटी चैपियनशिप में और उसके बाद रॉयल लन्दन कप के मैचों में खेलने के लिए साइन कर लिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवदीप सैनी काउंटी चैंपियनशिप में केंट क्रिकेट क्लब के लिए 3 मैच खेलते हुए दिखने वाले हैं और उसके ठीक बाद इसी टीम में रहते हुए रॉयल लन्दन कप में वह 5 मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
अगर नवदीप सैनी इन मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो भविष्य में उन्हें यकीनन और भी मौके मिलेंगे और इसके बाद इन मैचों से मिला अनुभव उन्हें एक ज्यादा काबिल गेंदबाज बनने में मदद करेगा।
नवदीप सैनी से पहले भी कई भारतीय खिलाड़ी इस काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप का हिस्सा बन चुके हैं। इन खिलाड़ियों की बात की जाए तो इनमें चेतश्वर पुजारा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, उमेश यादव इत्यादि जैसे कई काबिल प्लेयर्स शामिल हैं।
इस विषय पर बात करते हुए नवदीप सैनी ने कहा है कि इस काउंटी क्रिकेट में खेलने का मौका पाकर वह काफी खुश हैं तथा इस टीम के लिए खेलते हुए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश करेंगे।
आशा है कि वह वाकई में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे और इससे भविष्य में उनकी गेंदबाजी और भी धारदार हो जाएगी। तभी आने वाले समय में इन्हें भारतीय टीम में शामिल होने का मौका भी मिल पाएगा।