हाल ही में मुश्किल फॉर्म से गुजर रहे भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के समर्थन में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने विराट कोहली से मजबूत बने रहने की अपील की थी और कहा था कि उनका यह बुरा समय जल्द ही गुजर जाएगा।
बाबर आजम के इस ट्वीट के बाद दुनिया भर के क्रिकेट फैंस ने उनके खेल भावना की तारीफ की। यहाँ तक कि उनके फॉलोवर्स की संख्या में भी काफी इजाफा देखने को मिला। हालांकि विराट कोहली ने अब तक बाबर आजम के इस ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया है।
इसी विषय पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वैसे तो उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं है कि बाबर आजम के ट्वीट का जवाब विराट कोहली देंगे लेकिन उन्हें अब तक जवाब दे देना चाहिए था।
शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा है कि “अगर कोहली ऐसा करते तो इससे दोनों देशों के बीच के संबंध और भी मजबूत हो जाते। राजनेताओं के मुकाबले खिलाड़ी ज्यादा बेहतर रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते को सुधारने का काम कर सकते हैं”।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाबर आजम के अलावा भी दुनिया भर के कई क्रिकेटर्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने कोहली का उत्साह उनका समर्थन कर बढ़ाने की कोशिश की है। देखना होगा कि इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे एकदिवसीय मैच में विराट कोहली क्या कारनामा कर पाते हैं।